India vs Bangladesh Day 1 Highlights: Virat and Ishant shines as India in Command | वनइंडिया हिंदी

2019-11-22 1,741

India have started their Pink ball journey in style, After bowling out Bangladesh for 106 in just over a session, their big guns have fired with the bat. Ishant Sharma shone with figures of 5/22 and was ably supported by Umesh Yadav and Mohammed Shami. Virat Kohli remained unbeaten on 59 and Cheteshwar Pujara struck a fifty after India lost their openers early.

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले ही दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी पारी महज 106 रन पर सिमट गई।बांग्लादेश की पहली पारी के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। टी ब्रेक के कुछ ही देर बाद टीम इंडिया को रोहित शर्मा के दूसरा बड़ा झटका लगा। दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रिज पर है।

#IndiavsBangladesh #Day1Highlights #PinkTest